हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के 39 जोड़ें बंधे परिणय सूत्र में

Share:-

जमवारामगढ़- श्री सिद्धपीठ बैनाड़ा धाम में अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया । विवाह सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत 1008 श्री रामदयाल दास महाराज के मंत्र उच्चारण व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के नव विवाहित 39 जोड़ें जनप्रतिनिधियों व हजारों लोगों की उपस्थिति में एक – दूसरे के हमसफ़र बने और एक – दूसरे का साथ निभाने के वचन लिए । नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए बीजेपी व कांग्रेस के कई मंत्री , विधायक व नेता व साधु – संत समारोह में पहुंचे। समाज के दानदाताओं की और से नव विवाहितों को उपहार दिए गए। वही सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधी चंद शर्मा , जयपुर डेयरी डायरेक्टर व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण कांजला असरपुरा , कोषाध्यक्ष शम्भू कुईवाला , सीताराम अलियाबाद समेत समाज के अन्य वक्ताओं ने आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे सम्मेलनों की आवश्यकता बताई । राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधी चंद शर्मा ने कहा कि समाज में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने व समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा का यह आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे राजस्थान प्रदेश के साथ ही यूपी , एमपी , दिल्ली , हरियाणा , गुजरात से समाजबंधु इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे । राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शंभू लाल कुईवाला ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज को नई दिशा सहित फिजूलखर्ची की रोकथाम व समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए भी संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ.नवरत्न शर्मा, बनवारी लाल भीलपुरा,राजु पंचोली की टीम द्वारा किया गया। जिन्होंने सम्मेलन में पधारे हुए समाज बंधुओं का मन मोह लिया।

युवाओं की अच्छी पहल
सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के युवाओं ने गर्मी को देखते हुए शर्बत और आइस्क्रीम की अच्छी पहल की । जिसकी विवाह सम्मेलन में आये समाज बन्दुओं ने खूब सराहना की । जिस में नवयुवक मंडल टीम अतुल बंदावला चावंड का मंड , डॉ विनोद खरड़ , राधामोहन हरिपुरा , मुकेश बसवाला, हेमराज भांकरोटा , सोहन शर्मा , राजेश शर्मा ,फौजी बापलावत,दीपक रोहिताश पुरा, राजेश बंदावला,उमेश भ्याल, पवन पंचौली,राम अवतार गढ़ रेलवे,राकेश एमआरएफ, सियाराम खवारानीजी रेलवे, मुकेश एमआरएफ, विनोद शर्मा सरपंच बडियाल खुर्द , बृजभूषण कोठीवाला, सहित समाज के अन्य युवाओं ने आइसक्रीम की व्यवस्था की।

ये समाज बंधु रहे मौजूद-
कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चंद बसवाला, राष्ट्रीय महामंत्री सीताराम अलियाबाद, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शंभू लाल कुईवाला, राष्ट्रीय संयोजक सुभाष गोगोरिया, राजस्थान प्रदेशध्यक्ष रामनारायण कांजला, राष्ट्रीय सह महामंत्री बंशी बोहरा, युवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील टीलावाला, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रमेश शर्मा मावावाले,युवा प्रदेश अध्यक्ष दुर्गाशंकर उदाला, भगवान सहाय कोठोत्या, सियाराम महाराजपुरा, प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा गुजरात रामजीलाल शर्मा (जोशी),कालू पटेल भेडोली, एडवोकेट हरिमोहन शर्मा, बंशी पंचौली खेड़ी, राजेंद्र कालवानियां तूंगा, विक्रम शर्मा खेड़ी, प्रैम शर्मा, कमलेश शर्मा कानोता, राधामोहन हरिपुरा, मुरारी बोहरा दादनका, जितेंद्र शर्मा भोण्डाखेडा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा थानागाजी, विनोद कुडाया, मुन्ना पंडित रामजीपुरा,राज शर्मा निंदड, विकास चौकडिया, रमेश गोगोरिया गोविंदपुरा , रामकरण जैनावत सहित 20 से 22 हजार लोग मौजूद रहे ।

मंत्री व जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत-
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,जल मंत्री राजस्थान सरकार महेश जोशी, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा,शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार बीड़ी कल्ला,विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा , समाजसेवी बाबूलाल टीलावाला, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र मीणा , पूर्व विधायक बस्सी कन्हैयालाल मीणा, बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा, बस्सी प्रधान इन्द्रा शर्मा, भाजपा नेता नारायण मीणा,उर्मी करोल , रामकेश मीणा, भाजपा नेता महेंद्र पाल मीणा, जमवारामगढ़ विधायक गोपाल लाल मीणा, सीताराम नेहरू

भामाशाह के द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन में की सम्पूर्ण खाने की व्यवस्था
समाज के भामाशाह रामनारायण कांजला द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन में दो दिन की सम्पूर्ण खाने की व्यवस्था निःशुल्क की गई। समाज के लोगों ने बताया कि समाज में ऐसे भामाशाह बहुत ही कम देखने को मिलते हैं जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते हैं ऐसे भामाशाह बहुत ही कम देखने को मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *