जयपुर, 6 मई (ब्यूरो) : प्रदेश में पिछले 15 दिनों से चल रहा आंधी-बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। माना जा रहा है कि रविवार के बाद अब इस तरह का मौसम नहीं रहेगा। आसमान में बादलों का घेरा कम होगा और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना बनेगी। वहीं राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में फिर से बारिश हुई और कई क्षेत्रों में आंधी भी चली। जयपुर में दोपहर करीब 4 बजे बादलों की गर्जना के साथ छितराई बरसात हुई। उसके बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे फिर से हल्की बारिश के बीच तेज आंधी का दौर शुरू हो गया। मालवीय नगर, जगतपुरा और इसके आस-पास के क्षेत्रों में कुछ देर बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 3-4 दिन में लोगों को गर्मी की तपन सताने लगेगी। यह भी संभावना है कि अगले सप्ताह में अधिकांश शहरों में तापमान 40 तक और कुछ शहरों में 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। रविवार से पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की और 9 मई तक कुछ भागों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है। हालांकि पिछले साल के जैसे तेज लू के थपेड़े चलने की संभावना फिलहाल कम ही लगती है।
2023-05-06