मौसम बदला, ठंडी हवाओं के साथ बादल-बारिश, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बूंदाबांदी हुई

Share:-

जोधपुर। प्रदेश में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और दक्षिणी राजस्थान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पश्चिमी राजस्थान में भी मौसम बदल गया है। जोधपुर शहर में आज शाम को ठंडी हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बूंदाबांदी हुई। यहां आसमान पर बादलों की आवाजाही भी रही।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान के आसपास दो साइक्लोनिक सिस्टम बनने के कारण मौसम में ये बदलाव आया है। पहला सिस्टम राजस्थान के पास पाकिस्तान में बना है, जबकि दूसरा सिस्टम दक्षिणी राजस्थान में एमपी, गुजरात की सीमा पर। दक्षिणी क्षेत्र में बने सिस्टम को अरब सागर से नमी मिल रही है, जिसके कारण वेदर एक्टिविटी देखने को मिली है। इस सिस्टम के असर से मौसम में बदलाव होने के साथ आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर जोधपुर में भी देखने को मिला। दिनभर गर्मी के बाद शाम को बादल छाए और ठंडी हवाएं चली। हल्की बारिश ने मौसम खुशगवार कर दिया। अचानक बदले मौसम से पारा भी लुढक गया। इससे गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन तक मौसम बदला रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में इन सिस्टम का सर्वाधिक असर 28 और 29 मार्च को देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इन दो दिन राज्य के लगभग सभी जिलों में थंडरस्ट्रार्म गतिविधियां होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा तीस अप्रैल को भी इस सिस्टम का असर अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर और चूरू जिलों में पडऩे की संभावना जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *