जोधपुर। पश्चिमी विक्षोप सक्रिय रहने से जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में अभी धूल भरी आंधी के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। आंधी और बारिश से यहां गर्मी और तेज धूप की तपिश से राहत भी मिल गई है। मौसम विभाग ने एक बार फिर धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग का कहना है कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जोधपुर सहित कोटा, उदयपुर व आसपास के संभागों मेंं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। वहीं आंधी बारिश की गतिविधियों में 27 अप्रैल से और बढ़ोतरी होगी तथा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा सम्भाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज हवाएं व हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 28 से 30 अप्रैल के दौरान तंत्र का सर्वाधिक असर राज्य के अधिकांश भागों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान आंधी व बारिश की प्रबल संभावना है। आंधी बारिश के असर से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी होगी।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 28 मई से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो जाएगा, जिससे एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होगा। ऐसे में अगले 7 दिनों तक राजस्थान में मौसम में ठंडक रहेगी। नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है। इससे प्रदेश में मई महीने में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में इस पूरे वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा।
2023-05-26