आंधी-बारिश का शुरू हुआ दौर, तीन दिनों तक रहेगा जारी

Share:-

– राजधानी में देर रात चली 70 किमी की गति से हवा, कई जगह गिरे पेड़, हॉर्डिंग

जयपुर, 15 मई (ब्यूरो): राज्य में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाने के कारण मौसम बदल गया है और प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों को छोडक़र अन्य हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश और आंधी का दौर शुरू हो गया है। इसके चलते सोमवार को आंधी-बारिश का मुख्य केन्द्र राज्य के सीमावर्ती जिले रहे और यहां दोपहर बाद तेज आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं इससे पहले राजधानी में देर रात तेज आंधी आई जिससे चारों ओर धूल ही धूल हो गई। इस दौरान हवाओं की गति भी 70 किमी प्रति घंटा मापी गई है। आंधी के कारण कई जगह पेड़, हॉर्डिंग आदि गिर गए।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले 3-4 दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। अधंड़ और बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी। प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर 18 मई तक अंधड़ चलेगा और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने सभी संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर में अगले तीन-चार दिनों तक आंधी बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं दक्षिणी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

चार डिग्री तक गिरा तापमान
बारिश के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आई है। कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, टोंक और सवाई माधोपुर का तापमान चार डिग्री तक गिर गया है। आंधी और बारिश के बाद अब राज्य में अधिकांश स्थानों पर तापमान 42 डिग्री से नीचे चला गया है। हालांकि मौसम शुष्क रहने के कारण आज भी कोटा का पारा 44 डिग्री दर्ज किया गया है। तेज आंधी और कई जगह हुई झमाझम बारिश ने गर्मी के तीखे तेवर एकदम से नीचे उतार दिए। इससे तेज गर्मी से लोगों को निजात मिली है।

रात में गर्मी से मिली राहत
राजधानी में देर शाम से ही आंधी और उसके बाद बारिश का दौर शुरू हो जाने के कारण रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते यहां न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके अलावा अन्य शहरों में भी रात के पारे में गिरावट हुई है। हालांकि फलौदी में आज भी पारा 30.6 डिग्री रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *