जोधपुर में भीषण गर्मी का दौर शुरू ,चालीस डिग्री के पास पहुंचा तापमापी पारा

Share:-

जोधपुर। अप्रैल माह का एक पखवाड़ा बीतने के साथ ही अब जोधपुर में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। यहां लगातार तापमापी पारा रफ्तार पकड़ रहा है। शनिवार को भी शहर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तथा न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पारा चालीस डिग्री के पास जाने से लोगों को अभी से मई-जून की गर्मी की चिंता सताने लगी है।

शहर में सुबह नौ बजे से ही सूर्यदेव रौद्र रूप दिखा रहे हैं। दोपहर में धूप की तल्खी ने आमजन के साथ पशु-पक्षियों को भी बेहाल करना शुरू कर दिया है। दोपहर में लोग छांव तलाशते हुए देखे जा सकते हैं। शीतल पेय और आइसक्रीम की डिमांड बढ़ी है। चौराहों पर गन्ने की चरखियों पर लोग ज्यूस का आनंद लेते देखे जा सकते हैं। दोपहर में फ्रीज का पानी पसंद किया जा रहा है। मटकियों की मांग भी बढ़ी है। गर्मी का असर बढऩे के साथ ही लोगों के खानपान व पहनावे में भी बदलाव आ गया है। गर्मी से बचने के लिए लोग अब हल्के सूती कपड़ों में नजर आने लगे हैं। तापमापी पारा चढ़ते ही लोगों ने कूलर और एसी चलाना शुरू कर दिया है।
मौसम विभाग का कहना है कि कि फिलहाल प्रदेश में अगले तीन-चार दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 18 अप्रेल से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके कारण से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग और शेखावटी इलाके में मौसम बदल सकता है। इस दौरान इन इलाकों में मेघगर्जन, कहीं-कहीं आंधी, तेज हवाएं और हल्की बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *