तखतगढ में 15 एमएम दर्ज हुई बरसात ,छाई धुंधल की आगोश में दूसरे दिन भी सूर्य देव के नहीं हुए दर्शन

Share:-

तखतगढ 27 नवंबर: सोमवार सुबह 8:00 तक तखतगढ में 15 एमएम दर्ज हुई बरसात छाई धुंधल की आगोश में दूसरे दिन भी सूर्य देव के नहीं हुए दर्शन दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के पाली संभाग सहित जिले में रविवार सुबह से अचानक मौसम ने बदली करवट सुमेरपुर उपखंड एवं तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से छाए घने बादल छाने से सुबह से चल रही ठिठुरन की हवाओं के कारण क्षेत्र में सुबह से बादलों के तेज गर्जना के चल रही सर्द हवाओं से आमजन ठिठुर ने लगे दिन भर सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हो पाए ऐसे में लोग घरों में डूबके रहे और अलाव का सहारा लेते रहे रहे दोपहर 1:10 पर मावठ की बरसात का दौर शुरू हुआ जो देर रात 8:00 बजे तक रुक रुक कर रिमझिम बरसात का दौरा चला रहा। जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया ने बताया कि कल दोपहर शुरू हुई मावठ की बरसात से सोमवार सुबह 8:00 तक तखतगढ़ में 15 एमएम बरसात दर्ज की गई। देर रात तक बरसात का दौर जारी रहने से सोमवार कल सुबह क्षेत्र में हल्की सी धुंधल छाए रहने से दूसरे दिन भी सूर्य देव बादलों की ओट में छुपे रहे। वही शादी का असर बढ़ने से लोग अब दूसरे दिन भी गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए 10:00 बजे बाद हल्की सी धूप खेलने से राहत मिली लेकिन दोपहर बाद फिर कभी धूप तो कभी सूर्य देव बादलों की ओट में छुपाते रहे खबर लिखे जाने तक बादलों की लुका छिपी जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *