धौलपुर 14 अक्टूबर संजय जगरिया। जिले में मौसमी बीमारियों ने पैर पर पसारना शुरू कर दिया है। जिसका ज्यादातर असर छोटे बच्चों में देखने को मिल रहा है। जिला अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होने के कारण ग्रामीण और शहरी लोग अब निजी नर्सिंग होम का रुख न करके जिला अस्पताल में अपने शिशुओं का इलाज करवा रहे हैं। बता दें कि कुछ समय पहले जिला अस्पताल में बच्चों के लिए अलग वार्ड भी बनाये गए हैं, ताकि उनको बाहर का रुख न करना पड़े। इस संबंध में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. धर्म सिंह मैनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण इस समय मरीजों की संख्या बढ़ने लग गई है साथ ही जिला अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं इसलिए लोग अब ज्यादातर सरकारी अस्पताल में ही अपने बच्चों का इलाज करवा रहे हैं। डॉ. मैनावत ने कहा कि इस समय बच्चों के खान-पान पर ज्यादा ध्यान रखें और कूलर पंखे से बच्चों को दूर ही रखें। जितना हो सके बच्चों के शरीर को पूरा कपड़ों से ढके ताकि किसी प्रकार का कोई मच्छर उनको ना काटने पाए।
2023-10-14