आबूरोड, 28 सितंबर (ब्यूरो); आबूरोड एवं माउंटआबू में गुरुवार को जमकर बारिश हुई। आबूरोड में करीब आधा घंटे बाद बारिश रुक गई लेकिन, माउंटआबू में देर शाम तक रुक रुक कर बारिश होती रही। इस दौरान माउंटआबू में कोहरे का वातावरण बना रहा। बारिश के बाद आबूरोड के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर बरसाती पानी का भराव हो गया। इससे लोगों को आवाजाही में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
2023-09-28