जोधपुर। प्रदेश में शनिवार से एक बार फिर मौसम बदलने के आसार है। यहां एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अरब सागर की नमी के कारण राजस्थान में शनिवार से मौसम बदलने जा रहा है। तीन दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ की भी आहट है। ऐसे में बारिश की पूर्ण संभावना बन गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को राजस्थान उत्तर-पश्चिम हिस्सों में फिर से मौसम बदलने की संभावना है। एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके कारण बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने, धूलभरी हवाएं चलने के साथ कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि इस तंत्र की तीव्रता कम रहने के कारण इसका असर एक-दो दिन ही रहेगा। इधर राजस्थान में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। अलनीनो के असर से इस साल हीटवेव का असर अधिक होने के साथ ही तापमान में तेजी से तब्दीली होने के आसार हैं। अब रात में भी गर्मी बढऩे लगी है। जोधपुर शहर के साथ ही फलोदी, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है।
2023-04-14