नीचे उतरने के दौरान टंकी से गिरा युवक, घायलावस्था में जोधपुर रैफर
जोधपुर। जिले के देचू क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर दो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए। युवकों का कहना था कि गांव में लंबे समय से पानी की किल्लत है कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहा है। इसलिए मजबूर होकर उन्हें टंकी पर चढऩा पड़ा। इसी दौरान अचानक टंकी पर चढ़े युवकों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। उनसे बचने के प्रयास में उतरने के दौरान एक युवक नीचे गिर गया जिसे चोटिल अवस्था में सरकारी चिकित्सा केंद्र में ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर किया गया है। युवक के शरीर पर कई जगहों पर मधुमक्खियों ने काट दिया।
टंकी पर चढ़े युवक ने वीडियो जारी कर बताया कि उनके गांव ठाडिया क्षेत्र के दर्जियों की ढाणी में पिछले एक साल से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है। इसके चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की समस्या को लेकर कई बार सरपंच से लेकर पीएचईडी के अधिकारियों को भी बताया गया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। सरपंच को बोलने पर पेयजल विभाग के पास जाने को बोलते हैं। वहीं पेयजल विभाग के जेईएन फोन भी नहीं उठाते हैं। इसलिए मजबूर होकर उन्हें टंकी पर चढऩा पड़ रहा है। युवक ने आरोप लगाया कि गांव में पानी की किल्लत को देखते हुए टैंकर से भी सप्लाई समय पर नहीं हो रही है। अधिकारी ग्रामीणों की पीड़ा को नहीं सुन रहे हैं। इस दौरान टंकी के नीचे ग्रामीणों की भीड़ इक_ा हो गई।
इधर घटना के बाद भी मौके पर पीएचईडी अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने बताया शेरगढ़ विधानसभा के इस गांव में पिछले लंबे समय से पानी की किल्लत है। पीएचईडी के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां पर ट्यूबवेल बंद पड़ी है। डेढ़ हजार रुपए देकर भी पानी के टैंकर नहीं मिल रहे हैं। इस घटना को लेकर भी एईएन, जेईएन को कॉल किया लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया। जनप्रतिनिधि भी समस्या को लेकर सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
2023-08-10