नगर पालिका वैर के वार्ड 8 के वाशिंदे बूंद बूंद पानी को तरसने के कगार पर

Share:-

पीडब्ल्यूडी मंत्री जाटव को सौंपा ज्ञापन पेयजल उपलब्ध कराने की रखी मांग।

वैर। नगर पालिका वैर के वार्ड 8 स्थित नयाबास के वाशिंदो ने पी डब्लू डी मंत्री भजन लाल जाटव को ज्ञापन सौंपकर पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
वार्ड पार्षद पिंटू बूटोलिया के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि वार्ड 8 नयाबास में खटीक ,धाकड़ ,कोली जाटव समाज सहित करीब 2000 की आबादी है।जहां पर 20 वर्ष पूर्व लगा ट्यूबवेल सूख चुका है।जिसकी वजह से वार्ड 8 के मजबूर वाशिंदे बूंद बूंद पानी को तरसने के कगार पर हैं।पेयजल की पूर्ति के लिए दूर दराज निजी ट्यूबवेल से धक्के व डांट डपट खाकर पेयजल की समस्या जूझते नजर आते है।लोगों की समस्या को देखते हुए वार्ड 8 पार्षद बुटोलिया के नेतृत्व में लोगों ने स्थानीय विधायक एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव को ज्ञापन सौंप कर एक ट्यूबवेल स्वीकृत कर पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।ज्ञापन पर पूरन,जगराम, मनीष, सुरेश,पीतम,गोरधन,रामसिंह,भागचंद,मोहन,सुभाष सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *