पंचायत समिति में जल जीवन मिशन की कार्यशालाओं आयोजित
जमवारामगढ़- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के निर्देश पर मंगलवार को जमवारामगढ़ पंचायत समिति मैं जल जीवन मिशन योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन भी पहुंचे। कार्यशाला के दौरान क्षेत्रीय सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों, पूर्व विधायक, भाजपा प्रत्याशीयों ने जल जीवन मिशन योजना में आ रही समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया, जिसपर अधिकारियों ने कुछ समस्याओं का हाथो हाथ निस्ताारण किया और शेष समस्याओं को नोट कर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने अधिकारियों से कुल स्वीकृत कार्य व चल रहे कार्यों की वर्तमान स्थिति, समस्या-समाधाान सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और कहा अधिकारी समय-समय पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों को सम्मिलित करते हुए पंचायत समिति स्तर पर पूर्ण व प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करेंगे और चल रहे कार्यों को धरातल पर जाकर देखेंगे तो समस्याओं का समाधान होगा जिससे कार्यों में तेजी आऐगी। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र में धीमी गति से चल रहे कार्यों पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कहा प्रदेश में भीषण गर्मी आ रही है, पानी की कमी के कारण जनता और जन प्रतिनिधियों को काफी पररेशानियों का सामना करना पड़ता है। पर्याप्त मात्रा में धन होने को बावजूद क्षेत्र में कहीं पर लक्ष्य का 30 प्रतिशत काम हुआ है तो कहीं 40 प्रतिशत। कई स्थानों पर तो लापरवाही के चलते 100 प्रतिशत काम पूरा होने के बावजूद भी नलों में पानी नहीं आ पाया। जनता को पानी पिलाना नेक काम है इसे जिम्मेदारी और तय समय से पूरा करेंगें तो संतुष्टि मिलेगी। कर्नल राज्यवर्धन ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा क्षेत्र में हजारों ट्यूबवैल खोदे गए जिनमें से कई सारे फैल हो गए। ये मत सोचिए की काम समाप्त हो गया इनके फैल होने के कारणों की जांच की जाऐगी और दोषी अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाऐगी। यह पैसा जनता और सरकार का है, इसके सही इस्तेमाल की जिम्मेदारी तो लेनी ही पडेगी। प्रदेश में भाजपा की सरकार आ रही है जो काम किए जा रहें है उन कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जाऐगी, काम में कमी या अधूरा काम या अनियमितता पाई जाऐगी तो सरकार निश्चित रूप से कार्यवाही करेगी।
2023-04-18