उदयपुर जिले का सक्रिय ईनामी अपराधी गिरफ्तार

Share:-

उदयपुर, 25 जुलाई( ब्यूरो)। शराब तस्करों के बीच आपसी गैंगवार के आरोपी उदयपुर जिले के सक्रिय ईनामी अपराधी को पुलिस ने मंगलवार को मांडवा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी लाम्बा हल्दू निवासी मनजी पिता गुजरा गमार है, जो उदयपुर संभाग के टॉप 10 अपराधियों में शामिल है। जिले के सक्रिय अपराधियों में शामिल ईनामी अपराधी मनजी गमार के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, शराब तस्करी तथा पुलिस पर हमला करने 20 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ उदयपुर के अलावा डूंगरपुर, सिरोही जिले के थानों के अलावा गुजरात के राज्य के थानों में भी मामले दर्ज हैं।
मांडवा थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी मनजी डूंगरपुर जिले के बिच्छीवाड़ा थाने में शराब तस्करी की आपसी गैंगवार में फायरिंग कर 4 माह से फरार चल रहा था। मामले को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने गंभीरता से लिया। जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में उदयपुर आईजी अजयपाल लांबा को निर्देश दिए।
आईजी के निर्देश पर एसपी भुवन भूषण यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। आरोपी को तलाशते हुए मांडवा के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल करतार सिंह, कांस्टेबल चन्द्र कुमार और हरेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *