‘हमास कहता है कि वो अल्लाह में यकीन करते हैं, सच तो ये है कि उन्हें किसी भगवान में यकीन नहीं है। वे वहशी हैं, उन्हें लगता है जिंदगी खेल है। पालने से बच्चों को उठा ले गए, बेड पर सो रहे बुजुर्गों को गोली मारी, पार्टी करने कर रहे लोगों की हत्या की, सबको ऐसे मारा जैसे कम्प्यूटर गेम्स में मारते हैं, दुनिया को ये सब देखना चाहिए। फिर भी किसी को हमास से हमदर्दी हो, तो उनसे पूछे, बच्चों और बुजुर्गों ने क्या बिगाड़ा था।’
ये बात कहने हुए ताइर का गला भर आया। ताइर नॉर्थ इजराइल के तेल अवीव शहर में रहती हैं। उनकी 19 साल की भतीजी ओनी एशेल इजराइली डिफेंस फोर्स में थीं। 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला किया था। तब उसके आतंकी ओनी को किडनैप करके ले गए थे।