सीसी कैमरे सहित अन्य समस्याओ के समाधान कि मांग ।
फुलेरा, 26 मई : व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनोज आहुजा के नेतृत्व मे व्यापारीयो ने गुरुवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश शर्मा को ज्ञापन देकर कर व्यापारीयो के प्रतिष्ठानो की सुरक्षा हेतु सीसी कैमरे लगवाने की मांग की।ज्ञापन पर श्री अधिकारी शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सीसी टीवी कैमरे का टेंडर कॉल किया हुआ है। सोमवार को हो जाएगा तथा आरओबी के नीचे बीएसएनएल ओफिस के सामने व्यापारियों के लिए जल्द ही यूरिनल निर्माण करवा दिये जाने का आश्वासन दिया।और बाज़ारों में हाई गेन्ट्री बोर्ड लगाने हेतु स्थान चयनित करने को कहा।और इसके लिए व्यापार महासंघ से उनकी सूची मांगी व कहा कि जल्द ही यह कार्य शहर के सौन्दर्यकरण हेतु करवाया जाएगा।व्यापार महासंघ की मांग थी कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत उपजिला चिकित्सालय हेतु नगरपालिका रुचि लेकर भूमि कहाँ आवंटित करेगी इस संदर्भ में पूर्व में विधायक महोदय की उपस्तिथी में पालिका सभागार में एक मीटिंग भी आहूत की गई थी ईओ शर्मा जी ने बताया कि जल्द ही उसकी लिखित सूचना व्यापार महासंघ कार्यालय को प्रेषित कर दी जाएगी।
मांग पत्र में व्यापार महासंघ कार्यालय हेतु भूमि आवंटन के लिए भी ईओ साहब ने पत्र स्वीकार कर संतुष्टिपूर्ण जवाब दिया व इस आवंटन को प्रक्रिया में शामिल करने का विश्वास दिलाया।प्रतिनिधिमंडल मे सुरेश सारस्वत, प्यारेलाल कुमावत, संजय पारीक, सुजाराम कुमावत, दिनेश कारगवाल , रामगोपाल साहू, मोहित धांधल, सत्यनारायण कुमाव अन्य व्यापारी उपस्तिथ थे।