भीलवाड़ा । आरसी व्यास कॉलोनी में एक मकान से नकदी व सोने के गहने चोरी हो गये। खास बात यह है कि चोरी की इस वारदात को आलमारी तोड़कर नहीं, बल्कि चॉबी से खोलकर अंजाम दिया गया। चोरी की रिपोर्ट सुभाषनगर पुलिस ने दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि आरसी व्यास कॉलोनी में शिवाजी गार्डन के सामने रहने वाली सरला शर्मा ने चोरी की रिपोर्ट दी। सरला ने रिपोर्ट में बताया कि घर की आलमारी खोलने पर उसमें रखे 2 लाख रुपये नकद, गले का सोने का हार, 1 जोडी कान के सोने के, 2 सोने की अंगुठियां गायब मिली।
सरला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि चोर ने इस चोरी को आलमारी का ताला तोड़कर नहीं, बल्कि घर रखी चॉबी से आलमारी खोलकर अंजाम दिया। पुलिस ने सरला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
2023-08-14