जोधपुर में केवल तनाव, पीएम को पता नहीं कौन करता है ब्रीफ

Share:-

-विजन 2030 की डॉक्यूमेंट जारी करते हुए बीजेपी नेताओं पर जमकर बरसे सीएम
– गिग वर्कर्स को पंजीकरण करवाने पर मिलेगी 5000 रुपए की सहायता
– महिलाओं को रोडवेज का मंथली पास बनवाने पर किराए में 90 प्रतिशत अनुदान

जयपुर, 5 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) : सीएम अशोक गहलोत ने गुरूवार को राजस्थान विजन-2030 डॉक्यूमेंट जारी किया। उन्होंने कहा कि यह डॉक्यूमेंट आने वाले समय में प्रदेश के विकास को एक नई दिशा देने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होगा। भविष्य में और भी सुझाव इसमें जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट के लिए प्रदेश की सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक प्रगति सहित शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबधित 3 करोड़ से अधिक सुझाव लोगों से प्राप्त हुए। इस दौरान 1155 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी अभावग्रस्त छवि को पीछे छोडक़र राजस्थान आज आगे बढ़ रहा है। अब विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में ही अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। ओपीएस जैसी पहल की चर्चा पूरे देश में है। उन्होंने कहा कि आयोग का गठन कर किसानों की भूमि कुर्क नहीं करने का प्रावधान किया गया है। देश में पहली बार गिग वर्कर्स एक्ट लाया गया जिससे लाखों गिग वर्कर्स को शोषण से सुरक्षा मिली। उन्होंने कहा कि महंगाई से राहत देने के लिए लाई गई राज्य की जनकल्याणकारी योजनाएं पूरे देश में सराही जा रही हैं तथा इनका अनुसरण किया जा रहा है। 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। गहलोत ने कहा कि गत पांच वर्षों में राजस्थान हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है। गहलोत ने कहा कि कहा कि कोरोना महामारी में प्रदेश में शानदार प्रबंधन किया गया। राजस्थान का नाम देश दुनिया में रोशन हुआ। इस दौरान राज्य के 35 लाख लोगों को डीबीटी के माध्यम से आर्थिक सहायता दी गई। आज उत्तर भारत में आर्थिक विकास दर में राजस्थान प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि चार सालों में जीडीपी 6 लाख करोड़ बढ़ी है तथा 2030 तक इसे 30 लाख करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।

सीएम की घोषणाएं
– ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो समेत इंटरनेट आधारित कम्पनियों में काम करने वाले गिग वर्कर्स जैसे डिलीवरी बॉय, कैब चालक आदि को राजस्थान सरकार के साथ पंजीकरण करवाने पर हेलमेट, ड्रेस, शूज आदि रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए 5000 रुपये की एकबारीय सहायता दी जाएगी।

– सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को रोडवेज का मंथली पास बनवाने पर किराये में 90 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
– अलग-अलग विभागों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदोन्नति, पदस्थापन, स्थानांतरण सहित विभिन्न कार्यों को एक जगह से संचालित करने के लिए मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय बनाया जाएगा।

स्टूडेंट्स को किया गया पुरुस्कृत
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के पुरस्कृत निबंधों की संकलन पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में मिशन 2030 पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी एंबुलेंस प्रोजेक्ट के तहत 200 एंबुलेंस को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। इसमें 100 आपातकालीन एंबुलेंस-108 एवं 100 जननी सुरक्षा एंबुलेंस-104 शामिल हैं। श्री गहलोत ने इस दौरान 15 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों तथा व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। साथ ही, उन्होंने विजन डॉक्यूमेंट से संबंधित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं में विद्यालय स्तर पर विजेता विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं महाविद्यालय स्तर पर विजेता विद्यार्थियों को 1-1 लाख रुपए के पुरुस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान राजस्थान अनुकंपा नियुक्ति प्रबंधन प्रणाली एवं बिजनेस टू गवर्नमेंट पोर्टल का शुभारंभ किया गया।

ये हुए लोकार्पण
एमडीएम चिकित्सालय जोधपुर में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर, मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर में 10 बैड का आईसीयू एवं 10 बैड का पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड
ये हुए शिलान्यास
मेडिकल कॉलेज राजसमंद, प्रतापगढ़ एवं जालोर, नर्सिंग कॉलेज मसूदा, रावतभाटा, एमडीएम अस्पताल में 100 बैड के कॉटेज वार्ड एवं ओटी ब्लॉक, एमजी चिकित्सालय जोधपुर में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग व मातृ एवं शिशु रोग केंद्र, डेंटल कॉलेज जयपुर में 180 बेड क्षमता का गर्ल्स हॉस्टल

बीजेपी हेडक्वार्टर में सरकार गिराने का रचा गया षडय़ंत
सीएम गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी पर तीखे हमले बोलते हुए कहा कि बीजेपी के हेडक्वार्टर में बैठकर षडयंत रचा गया है। वहां पर अमित शाह, जेपी नड्डा, गजेंद्र सिंह शेखावत, जफर इस्लाम ने मेरी सरकार गिराने का षडयंत किया है। पांच साल तक मेरी सरकार को डिस्टर्ब रखा। इनकी करतूतों के कारण 40 दिन तक विधायक होटलों में रहे, यह सत्ता में रहने लायक लोग हैं क्या। यह लोग चुनी हुई सरकार को गिरा रहे हैं। इन्हें सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। इन्होंने महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश, कर्नाटक में चुनी हुई सरकारों को गिराया। ये चुनी सरकारें गिरा रहे हैं। फिर चुनाव का मतलब क्या रह जाएगा, आने वाले वक्त में चुनाव करवाना चाहते हो या नहीं।

गुजरात में मुझे किया बदनाम
गहलोत ने कहा कि इन्होंने मुझे गुजरात में बदनाम कर दिया। मैं जब वहां पर प्रभारी था तो कहा कि अशोक गहलोत गुजरात को पानी नहीं आने दे रहा है। अब उनकी जिस तरह की बोलने की स्टाइल है, उसे आप जानते हैं। मोदी मार्केटिंग के गुरु हैं। हम बातें कम और काम ज्यादा करने में विश्वास रखते हैं।

जोधपुर में केवल तनाव, पीएम को पता नहीं कौन करता है ब्रीफ
सीएम ने कहा कि मुझे यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि आज प्रधानमंत्री ने जोधपुर में कहा कि जब लोग मर रहे थे जोधपुर में तो मुख्यमंत्री कहां थे। पता नहीं इनको कौन ब्रीफ करता है? जोधपुर में एक आदमी मरा नहीं, सांप्रदायिक तनाव जरूर हुआ था करौली और जोधपुर में। साल भर तक देश भर में मीडिया दंगे की बात चलाता रहा। आप बताइए इस प्रकार राजस्थान को बदनाम करने का ठेका ले रखा है। प्रधानमंत्री पद की गरिमा होती है, प्रधानमंत्री पद बड़ा होता है, वह अगर ये गलत बात कहें तो तो क्या उचित है।

केंद्र अपने काम को सही तरीके से अंजाम नहीं दे रहा
सीएम ने कहा कि राज्य को मजबूत करने की ड्यूटी केंद्र की है, लेकिन इन्होंने क्या किया? हमारी सरकार को डिस्टर्ब करने में कोई कसर नहीं छोड।ा केंद्र ने 76 हजार करोड़ रुपए फंड कम कर दिया। हमने 5 साल संघर्ष किया। मुझे दो बार कोविड हो गया। कोविड में काम करता रहा। मैं घर नहीं बैठा। कोरोना ने तो बर्बाद किया ही इन लोगों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ा। लोग हमारी स्कीम्स की तारीफ करते हैं। राजस्थान के लोगों का मेरे और पार्टी के प्रति प्यार और विश्वास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *