उदयपुर, 18 अक्टूबर (ब्यूरो): महाराणा प्रताप के वंशज एवं मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ भाजपा में शामिल होने के बाद बुधवार को नई दिल्ली से उदयपुर पहुंचे। यहां महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, वह राजनीति में किसी का हक छीनने नहीं आए। वह जानते हैं जब किसी का हक छीना जाता है तो कैसी स्थिति बनती है।
एयरपोर्ट से वह सीधे समोर बाग स्थित राजमहल पहुंचे, जहां उनके पिता महेंद्र सिंह मेवाड़ एवं परिवार के सदस्य रहते हैं। वहां उनकी मां ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने जिस तरह मेवाड़ तथा उदयपुर के लोगों ने उनका स्वागत किया है, वह साबित करता है कि उन्होंने भाजपा में शामिल होकर सही निर्णय लिया है।
भाजपा में शामिल होने का श्रेय उन्होंने जयपुर राजघराने की सदस्या तथा राजसमंद सांसद दीयाकुमारी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को दिया। उन्होंने कहा, वह एकाएक भाजपा में शामिल नहीं हुए, इसके लिए पिछले कुछ महीनों से विचार चल रहा था। उन्होंने कहा, उन्होंने कहा कि उनके वंश ने मेवाड़ के लिए बहुत कुछ किया, पिता भी राजनीति में सक्रिय रहे और अब वक्त आ गया कि वह भी उदयपुर, मेवाड़ के विकास के लिए लोगों के बीच जाकर काम करें।
चुनाव मैदान में उतरना पार्टी पर निर्भर
विधानसभा या लोकसभा चुनाव में उतरने को लेकर उन्होंने कहा, यह तय करना पार्टी का काम है। जैसा पार्टी चाहेगी, वह वैसा ही काम करेंगे। हालांकि वह किसी का हक नहीं मारना चाहेंगे, क्योंकि वह बखूबी जानते हैं कि जब किसी का हक छीनता है तो कैसी स्थिति होती है। पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है तो वह उसे बरकरार रखने के लिए काम करेंगे।