बच्चनजी के साथ कुछ भी रोल कर लूंगा, पर बाकी के संग कोई समझौता नहीं : एक्टर विशाल कोटियान

Share:-

-बॉलीवुड सॉन्ग गिन गिन तारे…का एक प्रमोशनल इवेंट
-जयपुर के डायरेक्टर अमन प्रजापत भी हुए रूबरू

जयपुर, 3 जून। बॉलीवुड एक्टर विशाल कोटियान ने कहा कि फिल्मों में दौलत और शोहरत दोनों है पर, उन्हें आज भी थिएटर से सैटिस्फेक्शन मिलता है। विशाल ने यहां बात शनिवार को मालवीय नगर स्थित सीज्जलिन सीजर्स पर बॉलीवुड सॉन्ग गिन गिन तारे…के एक प्रमोशनल इवेंट को लेकर मीडिया से मुखातिब होकर कही। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि फिल्मों में कोई भी रोल प्ले करुंगा पर वह बेस्ट होना चाहिए, लेकिन महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कैसा भी रोल करुंगा। बिग बी से मुझे इंसीपिरेशन मिलती है। वह वाकई में बहुत बड़े कलाकार हैं।
इससे पहले सीज्जलिन सीजर्स के सीईओ वनीश चुघ ने स्टारकास्ट का फ्लोरल वेलकम किया। विशाल ने कहा कि उनकी एक्टिंग की शुरुआत थिएटर से हुई है। यही कारण है कि थिएटर मेरा पहला प्चार है। उन्होंने कहा कि जब में ईजिप्ट जाता हूं तो गुलाबी शहर जयपुर की खूबसूरती आंखों में तैरती है। ईजिप्ट और जयपुर आपस में बहुत रिजेंबल करते हैं।

नायक ने डिप्रेशन को बनाई ताकत फिर बना लायक

बॉलीवुड सॉन्ग गिन गिन तारे…को लेकर एक्टर विशाल ने कहा कि इस सॉन्ग का ताना-बाना लव में मिले धोखे के इर्द-गिर्द बुना गया है। इसमें डिप्रेशन नहीं पर उससे मिली ताकत से कुछ बनने की जर्नी को दर्शाया गया है। लव में ठुकराए जाने पर नायक का जिन्दगी में लायक बनने की कहानी रुमानी से रुहानी ताकत का खूबसूरत नजारा पेश करती है। आखिर में नायक अपनी नायिका से मुंह फेर लेता है। यही इस गीत की पॉजिटिविटी है जो समाज में स्वच्छ मैसेज देती है। इस गीत में एक्ट्रेस अंकिता साहा ने भी अभिनय किया है।

डेढ़ सौ से अधिक सॉन्ग को डायरेक्ट कर चुके हैं अमन

इस गीत के डायरेक्टर अमन प्रजापत जयपुर शहर से हैं, जो काफी साल से बॉलीवुड में करीब डेढ़ सौ से अधिक सॉन्ग तैयार कर चुके हैं। अमन ने कहा कि इस गीत को जयपुर में शूट किया है जिसमें जयपुर के कई खूबसूरत लोकेशन्स दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में वे जयपुर में और भी कई गाने शूट करेंगे। उन्होंने बताया कि इस गीत को हसन राय ने अपनी आवाज में पिरोने के साथ म्यूजिक, लिरिक्स समेत कंपोजिशन भी बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *