महिला व युवक को पिकअप से कुचलने का प्रयास :सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Share:-

जोधपुर। जिले के लोहावट थानातंर्गत जाटावास क्षेत्र में एक खेत में बने घर के आगे खड़ी महिला व युवक को पिकअप गाड़ी से कुचलने के प्रयास करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमेंं महिला व युवक गाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए तथा इधर-उधर भागते हुए नजर आए। वायरल हुआ वीडियो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। वहां पर खड़े किसी युवक ने घटना का वीडियों बना लिया।
पुलिस ने बताया कि यह लोग एक ही परिवार के रिश्तेदार है तथा गाड़ी में सवार व्यक्तियों द्वारा खेत में बने रास्ता को छोडकऱ घर की चौकी के पास से रास्ता देने की बात को लेकर विवाद का कारण बताया जा रहा है। वही गाड़ी से कुचलने के प्रयास करने की घटना के बाद चालक को शांतिभंग के आरोप में दो दिन पूर्व गिरफ्तार किया था।
लोहावट पुलिस ने बताया कि जाटावास लोहावट निवासी भंवरलाल जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि चुतराराम व लक्ष्मणराम द्वारा आए दिन उसके खेत से अपने खेत में जाते समय उसके मकान के आगे से गाड़ी को ओवरटेक उसके परिवार के सदस्यों पर गाड़ी को चढ़ाने का प्रयास करता है। उसके पुत्रियों व रिश्तेदारों को फोन पर जान से मारने की धमकियां देते है। गाड़ी में आते-जाते समय गाली-गलौच भी करते है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
महिला व युवक को पिकअप से कुचलने का प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *