आबूरोड (ब्यूरो)। आगामी 18 जून को जालौर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर विप्र फाउंडेशन सदस्यों की बैठक हुई। इसमें पोस्टर व बैनर का विमोचन कर सिरोही जिले से अधिकाधिक समाजबंधुओं को कार्यक्रम में ले जाने के लिए अलग अलग दायित्व सौपे गए। इसके साथ ही व्यवस्था की दृष्टि से जिले को 10 भागों में बांटा गया।
बैठक में वक्ताओं का कहना था कि जालौर का कार्यक्रम राजस्थान जान सी 1 का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। हरेक समाजबंधु को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। बैठक में विप्र फाउंडेशन के राजस्थान प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गौड़, प्रदेश महामंत्री दिनेश दवे, आबूरोड से विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा व डॉ. दामोदर प्रसाद चतुर्वेदी,
माउंटआबू से देवेंद्र जानी, अभिलाष पांडे, दीपक त्रिपाठी, तुलसीराम शर्मा, स्वरूपगंज से विनोद व्यास एवं अंशु वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
2023-05-23