जयपुर, 14 अक्टूबर (विसं) : देवली-उनियारा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय बैंसला तमाम विरोध के बावजूद रविवार से अपना चुनावी शंखनाद करने के लिए मैदान में कूद रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बकायदा एक रोडमैप भी बनाया है। एक दिन में वह करीब डेढ़ दर्जन जगह जाएंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत कर लोगों से रू-ब-रू होंगे। मालूम हो कि बीजेपी की पहली 41 प्रत्याशियों की लिस्ट में गुर्जर आंदोलन के जनक एवं एमबीसी की राजनीति करने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय पर बीजेपी ने दांव लगाया है। हालांकि वहां के स्थानीय लोग व कार्यकर्ता उन पर बाहरी प्रत्याशी बताकर विरोध भी कर रहे हैं। इसको लेकर वह जयपुर तक आए और अपनी नाराजगी जाहिर की।
हालांकि ड्रेमेज कंट्रोल करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, टोंक प्रभारी सांसद रमेश विधूड़ी ने समझाइश दी और अंत में कहा यह परिवार का मेटर है और बैठकर सुलझा लेंगे। इसके बीच रविवार को विजय अपनी जीत के लिए विधानसभा मैदान में कूदने जा रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके प्रोग्राम व लोगों से मुलाकात में स्थानीय स्तर पर क्या होता है।