विजिलेंस की टीम पहुंची अलवर अस्पताल में भर्ती विधायक शर्मा के दर्ज किए बयान

Share:-

अलवर।भारतीय जनता पार्टी द्वारा अलवर में बुधवार को आयोजित जन आक्रोश रैली के बाद ज्ञापन देने गए अलवर शहर विधायक पर एसटीएफ के जवानों द्वारा किए गए लाठीचार्ज के मामले में आज एडीजीपी विजिलेंस की टीम अलवर पहुंची और यहां पर उन्होंने अलवर शहर विधायक के बयान दर्ज किए। जानकारी के अनुसार ए डीजीपी विजिलेंस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव के नेतृत्व में टीम आज अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती अलवर शहर विधायक संजय शर्मा से के पास पहुंचे और इस घटनाक्रम के बारे में पूरी तरह बयान दर्ज किए । इस संबंध में विधायक द्वारा भी एक लिखित शिकायती पत्र लिखा गया था और अलवर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी एसटीएफ द्वारा किए गए लाठीचार्ज के संबंध में कार्रवाई को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया था। उस मामले में आज विजिलेंस की टीम अलवर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। यहां उल्लेखनीय है कि बुधवार को आयोजित जन आक्रोश रैली में जब भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने जा रहे थे तो कलेक्ट्रेट गेट पर एसटीएफ के जवानों द्वारा अलवर शहर विधायक पर बलपूर्वक लाठियों से प्रहार किए गए, जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी सहित अनेक अंगों पर गंभीर चोट लगी है। इस गंभीर चोट के कारण उन्हें राजीव गांधी अस्पताल के सामान्य चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां अनेक तरीके की जांच हुई ।बताया गया है कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण काफी तकलीफ महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *