Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा और कांग्रेस की दो सूचियां आ चुकी हैं। तीसरी कभी भी आ सकती है। लेकिन दोनों ही पार्टियों में प्रत्याशियों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। कई और सीटों पर दावेदार और उनके समर्थक प्रत्याशी के विरोध में खड़े हो गए। पार्टी के बड़े नेता डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ज्यादातर सीटों पर अब भी सफलता नहीं मिली।
पीलीबंगा : भुगतेगी पार्टी टिकट न मिलने से निराश पूर्व विधायक दोपती मेघवाल बगावत के मूड में हैं। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में दोपती ने कहा कि भाजपा ने मनमर्जी करते हुए कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत किया है। इसका खमियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा। भाषण के दौरान दोपदी के आंसू छलक पड़े। कार्यकर्ताओं ने जल्दी ही पीलीबंगा में तीन बत्ती चौक पर महासभा कर चुनाव लड़ने की घोषणा करने की बात कही।
प्रतापगढ़: भाजपा ने पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे और प्रत्याशी का विरोध हुआ है। वरिष्ठ भाजपा नेता लच्छीराम मीणा और युवा नेता ईश्वर मीणा और उनके समर्थकों ने वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए टिकट बदलने की मांग की।