भाजपा ने वीडियो के जरिए बताया कि टिकट वितरण से नाराज नेता लौट रहे घर

Share:-


जयपुर, 17 अक्टूबर (विसं) : भाजपा में पहली लिस्ट से नाम कटने से नाराज हुए नेताओं को मनाने का दौर जारी है। इसके लिए संगठन से लेकर पार्टी नेता एवं संघ पदाधिकारी सक्रिय हैं। मनाने के लिए बागियों को आश्वासन भी दिए जा रहे हैं। इसके कुछ सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। डेमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी कुछ जगह पर नाराज नेताओं व पदाधिकारियों को मनाने में भी सफल हो गई है। कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के बीजेपी में आने के बाद पार्टी ने लक्ष्मणगढ़ से उन्हें मैदान में उतारा है। वहां पर कई पदाधिकारी व नेता जो उनका विरोध कर रहे थे अब मान गए हैं। इसके लिए बीजेपी ने बाकायदा सोशल मीडिया पर इनके नाम व वीडियो डालकर बताया है कि यह बीजेपी प्रत्याशी का ही साथ देंगे। इनमें भागीरथ गोदारा, डॉ. रामदेव चौधरी, भंवर लाल डोटासरा, हरलाल धायल व भूपसिंह पूनिया मुख्य हैं। वहीं तिजारा में बालकनाथ का विरोध कर खुद की टिकट मांग रहे तिजारा प्रधान जयप्रकाश यादव अब मान गए हैं। पार्टी ने इनके समर्थन का बाकायदा वीडियो भी रिलीज किया है। इसके पीछे पार्टी की मंशा है कि इन संदेश से दूसरे बागी भी प्रेरित होंगे और पार्टी के साथ वापस आकर खड़े हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *