मेवाड़-वागड़ की 28 सीटों पर जीत का मैनजमेंट प्लान फोकस में
उदयपुर, 16 अक्टूबर (ब्यूरो): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने उदयपुर में पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव जीतने के लिए कई टिप्स भी दिए। इसमें सबसे अहम बूथ मैनजमेंट पर था।
उन्होंने कहा कि बूथ पर पूरी तैयारी करनी होगी और बूथ की ग्रेडिंग पर भी पूरा फोकस हो। इसमें उनका जोर था कि जिन बूथों पर पिछले तीन चुनावों में पार्टी की स्थिति कमजोर थी वहां पूरी मेहनत की जाए और पूरी योजना बनाकर काम किया जाए। उन्होंने वोटिंग को लेकर भी संगठन के कामकाज को लेकर टिप्स दिए, उन्होंने मतदाता को वोट कराने से लेकर अंतिम समय पूरी मेहनत करने को लेकर भी अपनी बात रखते हुए मार्गदर्शन दिया। इस बैठक में टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई लेकिन वरिष्ठ नेताओं के बीच टिकट को लेकर पूरी चर्चा हुई और जोर दिया गया कि पार्टी जिसको चुनाव लड़ने के लिए मौका दें सब उसके साथ होकर चुनाव जिताएं।