पुर्व सीएम राजे को विधान सभा क्षैत्र का प्रत्याक्षी की घोषणा होने पर समर्थकों में एक खुशी की लहर आ गयी। पुर्व विधायक कन्हैयालाल पाटीदार प्रधान सीता कुमारी भील भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मंडलोई, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक दुबे, पंचायत समिति सदस्य ईश्वर सिंह सोनगरा,पंचायत समिति सदस्य ललित कुमार, कमलेश पाटीदार, भगवान सिंह नागर, सरपंच रमेश भील,जानकीलाल नागर आदि दर्जनों समर्थकों द्वारा फटाकेँ चलाकर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। यहां बताना जरूरी है कि आज बीजेपी पार्टी ने 83 उम्मीदवारों की दुसरी सूची जारी की है जिसमें पुर्व सीएम राजे को विधान सभा क्षैत्र का प्रत्याक्षी घोषित किया है जैसे ही यह खबर समर्थकों को हुई तो समर्थकों में जोश आ गया और सारे समर्थक प्रधान सीता कुमारी भील के निजी निवास सुनेल इकट्ठा होकर मिठाई वितरण किया और बीजेपी पार्टी जिंदाबाद तथा वंसुधरा राजे
जिंदाबाद के नारे लगाये और ढोल-लगाड़ों की धुन पर खूब जश्न मनाया। आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
2023-10-21