-मसाज पार्लर और अवैध खनन सहित गैर कानूनी धंधे वालों से सांठ-गांठ
जयपुर, 6 मई (ब्यूरो): पुलिस की छवि सुधारने के साथ ही मातहतों की कार्यप्रणाली परखने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से डिकॉय ऑपेरशन किया गया। प्रदेश के तेरह जिलों में हुई डिकॉय में काफी हद तक पुलिस की भूमिका सकारात्मक मिली। राजधानी में तीन टै्रफिक पुलिसकर्मी अवैध वसूली करते मिले, जिन्हें निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। हालांकि कई जिलों में पुलिस के मसाज पार्लर और खनन माफियाओं सहित अन्य गैर कानूनी धन्धे करने वालों से सांठ-गांठ के इनपुट मिले हैं जिन्हें अब नोटिस थमाकर स्पष्टïीकरण मांगा जाएगा।
डीजीपी उमेश मिश्रा के अनुसार गुरुवार को पुलिस मुख्यालय की सतर्कता शाखा की ओर से भीलवाड़ा, कोटा ग्रामीण, श्रीगंगानगर, करौली, टोंक, सीकर, राजसमंद, पाली, जयपुर कमिश्नरेट, हनुमानगढ़, बाड़मेर, सिरोही और अजमेर जिले में डिकॉय ऑपरेशन किया गया। डिकॉय में अवैध बजरी खनन और परिवहन, जनसुनवाई और एफआईआर पंजीकरण सहित रात 8 बजे बाद अवैध शराब की बिक्री, यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली, मसाज पार्लर से अवैध वसूली, सहित मादक पदार्थों की बिक्री के संबंध में पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली को परखा गया।
व्यवहार में कमी मिलने पर दिए नोटिस
एडीजी सतर्कता बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि जयपुर शहर में 3 टै्रफिक पुलिसकर्मी अवैध वसूली करते मिले जिन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है, जबकि व्यवहार में कमी मिलने पर पुलिसकर्मियों को भी नोटिस दिए जा रहे है। अवैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर भीलवाड़ा के मंगरोप थाना, कोटा ग्रामीण के सुल्तानपुर थाने, करौली के बालाघाट थाने और टोंक के बनेठा थाने पर भी डिकॉय कार्रवाई की गई। वहीं जनसुनवाई और एफआईआर पंजीकरण को लेकर भीलवाड़ा जिले के थाना काछोला, सीकर के थाना कोतवाली, कोटा ग्रामीण के थाना खातोली, श्रीगंगानगर के थाना घड़साना, राजसमंद के थाना रेलमगरा और पाली के थाना बागड़ी में डिकॉय ऑपरेशन किया गया। देर रात बिकने वाली शराब और मादक पदार्थ को लेकर श्रीगंगानगर के थाना अनूपगढ़, सीकर के थाना रींगस, जयपुर कमिश्नरेट के थाना रामनगरिया, प्रताप नगर, बजाज नगर और गांधीनगर, राजसमंद के थाना भीम और हनुमानगढ़ जिले के थाना टाउन में डिकॉय कार्रवाई की गई।
अवैध वसूली का खेल
राजधानी में डिकॉय के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली के बजरी मंडी और गलता गेट चौराहा तथा दहमी कलां में डिकॉय ऑपरेशन किया गया। आदर्श चौराहा गलता गेट टै्रफिक पोस्ट पर खड़े तीन यातायात पुलिसकर्मी हैड कांस्टेबल हरेंद्र कुमार और कांस्टेबल अशोक कुमार व जितेंद्र कुमार ने पिकअप चालक से नंबर प्लेट चालान के रूप में 1500 रुपए लेकर बिना चालान छोड़ दिया, जिन्हें निलम्बित किया गया है। अवैध वसूली का पता लगाने के लिए सिरोही जिले में रीको क्षेत्र स्थित चौकी छापरी में पदस्थापित हैड कांस्टेबल कैलाश मीणा, कॉन्स्टेबल उम्मेद सिंह व बद्री प्रसाद की छवि आसपास के होटल और रिसॉर्ट में नकारात्मक मिली। इसी प्रकार जयपुर के थाना सांगानेर सदर के एसआई आशुतोष की कार्यप्रणाली के बारे में सीसीटीएनएस के जरिए एसआई के पास प्रकरणों की जानकारी प्राप्त कर करीब आधा दर्जन परिवादियों से फोन पर संपर्क किया, जिन्होंने एसआई की किसी प्रकार की शिकायत नहीं की। थाना बिंदायका में आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जबकि अवैध मादक पदार्थ की बिक्री के संबंध में अजमेर शहर और हनुमानगढ़ टाउन में डिकॉय ऑपरेशन किया गया। हनुमानगढ़ में सीमावर्ती थाना क्षेत्रों एवं थाना हनुमानगढ़ टाउन में अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री और उपयोग की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके प्रत्यक्ष साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए।