कोटा 5 अगस्त :वूशु फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पटना बिहार में 6 से 11 अगस्त के बीच आयोजित होने वाली 22वी जूनियर वूशु राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कोटा महाबली स्पोर्ट्स अकेडमी के 7 खिलाड़ी राजस्थान टीम में भाग लेकर प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि बालक वर्ग में हेमंत गुर्जर, सचिन गुर्जर व यश चौधरी। बालिका वर्ग में श्री शर्मा, खुशी गुर्जर, दिव्यांशी व महक शर्मा इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। राजस्थान टीम मैनेजर के रूप में सूरज गोतम को टीम में शामिल किया गया है। सभी खिलाड़ियों को कोटा वूशु संघ के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा, जिला खेल अधिकारी, अब्दुल अजीज पठान, समाज सेवक विकास जैन अजमेरा, फुटबाल कोच मधु चौहान, हॉकी कोच हर्षवर्धन चुडावत, महाबली स्पोर्ट्स अकेडमी के अध्यक्ष जयनारायण गुर्जर ने शनिवार शाम सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देकर प्रतियोगिता में बेहतर परिणाम की उम्मीद के साथ रवाना किया।
2023-08-05