-दो-तीन दिन बाद से महसूस होने लगेगी तपिश
-आज कई स्थानों पर अंधड़ व बारिश की संभावना
जयपुर, 3 जून (ब्यूरो): मौसम के बदले मिजाज को देखकर खुद मौसम विशेषज्ञ भी हैरान है। बैशाख और ज्येष्ठ बौछारों, अंधड़ और ओलावृष्टि के नाम रहा। मौसम विभाग की माने तो आषाढ़ माह में प्रदेशवासियों को गर्मी के थपेड़ें सहन करने पड़ सकते हैं। हालांकि अभी 1-2 दिन और मौसम ऐसा ही रहेगा। कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना के योग बन रहे हैं।
खासतौर पर 4 और 5 जून को बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कई स्थानों पर आंधी-बारिश तथा शेष भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है। आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने से उमस भरी गर्मी का अहसास होने की प्रबल संभावना मौसम विभाग ने जताई है। कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में 6 और 7 जून को अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
शनिवार को जयपुर सहित प्रदेश के अंधिकांश हिस्सों में उमस व गर्मी से लोग बेहाल रहे। तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। कोटा व बारां जिले के अंता में तापमान सर्वाधिक 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि बाड़मेर में 40.8, टोंक में 40.6 और भीलवाड़ा में 40 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में तापमान 37 डिग्री को पार कर गया। राजधानी जयपुर में इस दौरान 37.8 डिग्री तापमान रहा। आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन धूप में तल्खी बरकरार रही। इससे लोग परेशान रहे।