प्रतापनगर स्टेशन पर पहुंचे रैक
उदयपुर,11 अगस्त(ब्यूरो): राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से जयपुर तक चलेगी। इसका रूट चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर होकर जयपुर रहेगा। ट्रेन के रैक शुक्रवार को उदयपुर के प्रतापनगर स्टेशन पहुंच गए। यह ट्रेन इसी माह स्वतंत्रता दिवस से दैनिक रूप से चलेगी। रेलवे की ओर से इसकी अधिकृत घोषणा अभी होना बाकी है। हालांकि इस ट्रेन का रूट और टाइम टेबल भी आ चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर से जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन तक वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा सकती है। ट्रेन को 15 अगस्त 2023 से शुरुआत करने की संभावना जताई जा रही है। यह ट्रेन चैन्नई से 9 अगस्त को रवाना हुई जो चित्तौडगढ़़, मावली जंक्शन होकर उदयपुर पहुंची है। वैसे तकनीकी जानकार बताते हैं कि चेन्नई से इस ट्रेन के उदयपुर पहुंच जाना ही एक तरह से ट्रॉयल की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
यही ट्रेन जयपुर जाएगी और आएगी
बताया जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से जयपुर के लिए शुरू की जाएगी। अभी तक जो तैयारियां चल रही है उसके तहत उदयपुर से यहीं ट्रेन जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन जाएगी और यही वापस दुर्गापुरा से उदयपुर आएगी। यह ट्रेन दोपहर में राणा प्रतापनगर स्टेशन पर दोपहर पहुंची। यहां स्टेशन पर खड़े यात्रियों को इस ट्रेन के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया।
यह रहा रूट और समय सारणी
बताया गया कि उदयपुर से चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन उदयपुर से सुबह 5:55 बजे रवाना होकर 6:27 बजे मावली, सुबह 7:22 पर चंदेरिया, सुबह 8:55 पर बूंदी, सुबह 9:23 बजे कोटा, सुबह 10:25 बजे सवाई माधोपुर, सुबह 11:13 बजे निवाई और दोपहर 12:10 बजे जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन पहुंचेगी।
जहां दोपहर बाद 3:45 बजे फिर से उदयपुर की ओर रवाना होगी। इस बीच शाम 4:23 बजे निवाई, शाम 5:05 बजे सवाई माधोपुर, शाम 6:10 बजे कोटा, शाम 6:43 बजे बूंदी, रात 8:20 बजे चंदेरिया, रात 9:15 बजे मावली तथा रात 10:00 बजे उदयपुर आ जाएगी।
तीन पर्यटक शहरों को जोड़ा
इस ट्रेन के रूट को लेकर खास बात यह है कि छोटे की जगह इसके लिए बड़ा रूट चुना गया है। भीलवाड़ा, अजमेर की बजाय इसे कोटा ओर सवाई माधोपुर से जोड़ा गया है, जो पर्यटन महत्व के बड़े शहर हैं। इस ट्रेन के संचालन का फायदा सबसे ज्यादा पर्यटकों को मिलेगा।