दौसा, 12 अप्रैल : राजस्थान को आज पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली, यह ट्रेन आज दौसा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, इस दौरान वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया। इस दौरान जब वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों से बात की तो वह पूरी तरह उत्साहित नजर आए और उनका कहना था कि जैसे ही ट्रेन में सवार हुए तो लगा कि किसी फाइव स्टार होटल में आ गए हो और जैसे ही ट्रेन रवाना हुई तो लगा कि जैसे कोई फ्लाइट में बैठे हो। पानी व ज्यूस के साथ-साथ शानदार खाना भी इस ट्रेन में मिला जो वास्तव में काबिले तारीफ था। लंबे समय से लोग वंदे भारत ट्रेन को देखने का इंतजार कर रहे थे ऐसे में आज उनका इंतजार खत्म हुआ इस दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म हो या फिर जहां से रेलवे ट्रैक उतर रहा है उस क्षेत्र के ग्रामीण इलाके हर कोई इस ट्रेन को देखने के लिए उत्साहित नजर आया। हालांकि दौसा व बांदीकुई जैसे स्टेशनों पर वंदे भारत ट्रेन का एक दिन का ही रहा जैसे दौसा के लोग काफी मायूस की नजर आए लोगों का कहना था कि अच्छा होता कि यह ट्रेन नियमित रूप से दौसा रेलवे स्टेशन पर रूकती गौरतलब है कि अजमेर से चलकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन अजमेर, जयपुर, अलवर रुकते हुए दिल्ली पहुँचेगी। वही आज इस ट्रेन को बस्सी, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़ जैसे स्टेशनों पर भी रोका गया। दौसा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के कार्यक्रम में आए जिला प्रमुख हीरालाल सैनी और नगर परिषद सभापति ममता चौधरी ने भी इस ट्रेन के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया लेकिन कहा कि यह ट्रेन दौसा नियमित रूप रुकनी चाहिए थी।
2023-04-12