चुनाव को लेकर परिवहन और सेल टैक्स विभाग अलर्ट मोड़ पर
मनोहरपुर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश के बाद परिवहन विभाग व सेल टैक्स विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही के रूप में अभियान चलाकर अवैध सामग्री की रोकथाम को लेकर मनोहरपुर टोल प्लाजा पर वाहनों की जांच की । जिला परिवहन अधिकारी शाहपुरा रमेशचंद्र मीणा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयुपर के निर्देश पर बसों की पिछे की डिग्गी , साइडो की डिग्गी की जांच की। वही अन्य वाहनों के माध्यम से पार्सल व कोरियर से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाई जाने वाली अवैध व संदिग्ध सामग्री की रोकथाम के लिए परिवहन अधिकारी, महेश मधुकर, सुनील अग्रवाल व सेल टैक्स विभाग टीम के एसीटीओ सज्जन सिंह व अन्य कार्मिकों की टीम ने संयुक्त रूप से 100 से अधिक वाहनों की जांच की गई।
इस कार्यवाही से वाहन चालकों व मकान मालिक के जेहन में खलबली मच गई। आने वाले दिनों में इस प्रकार की कारवाई का जोर रहेगा।