20 मई जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गंगनदीप सिंगला आई.पी.एस ने बताया कि वर्तमान में जिलें में लगातार हो रही वाहन चोरी, न89
कबजनी, लूट, डकैती जैसी गंभीर वारदातों को मध्यनजर रखते हुए इन घटनाओ को हर सूरत में सरसब्ज करने के लिये अज्ञात मुलजिमों की धरपक्कड व वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए प्रवीण नायक नूनावत आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली सुखाराम विश्नोई वृताधिकारी वृत जैतारण के नेतृत्व में अनिल कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना जैतारण के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि जैतारण पुलिस द्वारा वाहन चोरों एवं शातिर नकब जनी हाईवे पर चलते ट्रकों से माल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। जैतारण पुलिस ने कुल 6 शातिर वाहन चोर बावरिया गैंग को गिरफ्तार किया आरोपियों ने 50 से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को स्वीकार किया। चोरों ने पाली जिला, नागौर, सिरोही, जोधपुर ग्रामीण के विभिन्न थाना क्षेत्र में वारदात करना बताया,अपराधियों ने सांडेराव, व पिंडवाड़ा, सिरोही में चलते वाहनों से जीरा चुराने की वारदात को अंजाम दिया। वही जैतारण पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से कुल 10 मोटरसाइकिल वह अन्य चोरी का माल बरामद किया। जैतारण थाना अधिकारी अनिल कुमार द्वारा जांच की जा रही है।
टीम द्वारा अथक प्रयास थाना जैतारण में बावरिया गैंग के कुल 06 मुलजिमान को गिरफतार किया गया। मुलजिमान के कब्जे से कुल 08 मोटरसाईकिल व चोरी का अन्य माल मसरूका बरामद किया गया। थाना जैतारण क्षेत्र में पिछले 04-05 महिनों में हुई नकबजनीयों में करीब 10 नकबजनी वारदातें करना स्वीकार किया है तथा थाना क्षैत्र में हुई मोटरसाईकिल चोरी में से 05 चोरीया इनके द्वारा करना स्वीकार किया है। इस गैंग का मुख्य सरगना पटेल उर्फ पटेलिया और राजू बावरी है जो फरार है। सभी गिरफ्तार शुदा अभियुक्त जैतारण वृत क्षेत्र के निवासी है। जो बहुत ही शातिर व बदमाश प्रवृति के है । मुलजिमानो से तकनीकी व मनोवैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा हैं जिनसे और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता हैं।
तरीका वारदात गिरफतार सुदा मुलजिमान द्वारा थाना हल्का जैतारण, थाना बिलाडा, थाना – मेड़ता सिटी, थाना गुडाऐन्दला, थाना साण्डेराव व पिण्डवाडा में भीड़ भाड़ एवं सूनसान जगह पर खडी मोटरसाईकिलो की पहले रैकी कर मौका पाकर मास्टर चाबी से मोटरसाईकिल का लॉक तोडकर चोरी कर ले जाना व बाद में सस्ते दामो पर बेच देना व हाईवे पर चलते ट्रको से जीरा व अन्य किमती सामान चुराकर बैचना तथा रात्री व दिन में सुने घरों में ताला तोड़कर नकबजनी करना और इन पैसो से अपने ऐशो आराम एवं नशा करना वगैरा ।
इनको किया गिरफ्तार
01. घनश्याम पुत्र बंशीलाल जाति बावरी उम्र 18 साल निवासी बासना पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली,
02. महिपाल पुत्र दलाराम जाति बावरी उम्र 20 साल निवासी खराड़ी पुलिस थाना आ. कालू जिला पाली, मो.नं.
03. मनोहर पुत्र प्रकाशचंद जाति बावरी उम्र 21 साल निवासी पाटवा पुलिस थाना जैतारण जिलापाली हाल सिंगला रोड़ देवरिया थाना जैतारण जिला पाली
04. महेन्द्र कुमार पुत्र थानाराम जाति बावरी उम्र 19 साल निवासी खिनावड़ी थाना जैतारण जिला पाली
05. सीताराम पुत्र बाबुलाल जाति बावरी उम्र 28 साल निवासी फालका पुलिस थाना आ. कालू जिला पाली