अमरीका के राजदूत पहुंचे तिजारा – जैन मंदिर में किए दर्शन

Share:-

तिजारा, 24 अप्रैल : तिजारा कस्बे के श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन देहरा जैन मंदिर में सोमवार को भारत में नियुक्त अमरीका के नए राजदूत दर्शन करने आए और मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ मंदिर को देखा भी।
देहरा जैन मंदिर के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि भारत में अमरीका के नए राजदूत एरिक ग्रासेटी जो कि लास एजिंल के पूर्व मेयर हैं एवं वर्तमान में भारत में अमरीका के नए राजदूत नियुक्त हुए हैं देहरा जैन मन्दिर में दर्शन के बाद खुश नजर आए। उनके साथ उनकी बहन भी आई थी।
भारत में अमरीका के राजदूत के तिजारा जैन मंदिर पहुंचने पर देहरा जैन मन्दिर प्रबंध कमेटी द्वारा उनका माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। राजदूत ने भगवान चन्द्रप्रभ के दर्शन आरती कर प्रसन्ता व्यक्त की एवम् मन्दिर को देखकर गदगद हुए और कार्यकारिणी का भी आभार व्यक्त किया। राजदूत यहां मंदिर में लगभग आधा घंटे रूके और इस दौरान उन्होंने अल्पाहार भी लिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी महेंद्र यादव, थानाधिकारी सुरेंद्र शर्मा,अनिल जैन,भारत भूषण जैन,दीपक जैन,शम्भूदयाल जैन,नरेंद्र जैन उर्फ कालू,ललित जैन,जीवनधर जैन,रामअवतार जैन, राजकुमार जैन,वरुण जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *