जोधपुर। यूएस क्रिकेट एकेडमी ने सेंचुरी क्रिकेट एकेडमी को 10 विकेट से पराजित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी क्रिकेट एकेडमी 97 रन बना सकी। यशपाल राजपुरोहित और अरविंद कुमावत ने 3-3 विकेट और हृदयरामचंद्र ने 2 विकेट हासिल किए। जवाब में यूएस क्रिकेट एकेडमी ने ह्रदय रामचंद्र के आतिशी अर्धशतक 50 रन और वैभव राजपुरोहित के नाबाद 34 रन के सहारे 10 विकेट से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच हृदय रामचंद्र रहे।
2023-04-11