सदन में योगी: विपक्ष से पूछा, अपराधियों को गोली न मारें तो क्या माला पहनाएं?

Share:-

Yogi attacked:सीएम योगी सदन में हमलावर दिखे। गोमती नगर में युवती के साथ हुई हुड़दंग की घटना पर भी उन्होंने विपक्ष को घेरा। उन्होंने विपक्ष से पूछा कि अपराधियों को क्या माला पहनाया जाए?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कानून व्यवस्था पर कहा कि अपराधियों को गोली न मारें तो क्या माला पहनाएं? उन्होंने कहा कि गोमती नगर के आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो रही है। लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है।
उन्होंने अयोध्या में अति पिछड़े वर्ग की बच्ची से रेप का आरोपी अयोध्या सांसद का करीबी है और हरदोई में अधिवक्ता की हत्या का आरोपी वीरेंद्र यादव सपा का पूर्व जिलाध्यक्ष है। उस पर 2012 से 2017 के मध्य सपा शासन में इस पर कई मामले दर्ज हुए। यह समाज के कोढ़ हैं। इस कोढ़ को जब तक हटाएंगे नहीं, तब तक यूपी की स्थिति को ठीक करने में कठिनाई होगी। ऐसे अपराधियों को गोली न मारें तो क्या माला पहनाएं।

उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है, जो खिलवाड़ करेगा, वो खामियाजा भुगतेगा। इसके लिए हमारी सरकार ने प्रदेश की प्रत्येक मां, बहन और बेटी को आश्वस्त किया है। इस घटना में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया है। साथ ही थाने के इंस्पेक्टर और पूरी चौकी को निलंबित करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *