01 नवम्बर ( ब्यूरो): भाजपा के लिए मुश्किल सीटों में शुमार उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा में आरएलपी के उदयलाल डांगी को पार्टी में शामिल कर चुनौती में शामिल हो गई। पिछले उप चुनाव में भाजपा यहां चौथे नंबर पर रही और जमानत नहीं बचा पाई थी । यहां मुकाबला कांग्रेस और आरएलपी प्रत्याशी के बीच रही थी। जबकि तीसरे नंबर पर जनता सेना रही थी। उदयलाल के बागी होकर आरएलपी से चुनाव लड़ने पर उसे छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बैनीवाल ने उदयलाल डांगी को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया हुआ था। भाजपा जोईन करने से पहले यह माना जा रहा था क़ि डांगी एक बार फिर आरएलपी से चुनाव लड़ने जा रहे है। भाजपा यहां मजबूत प्रत्याशी उतारना चाहती थी। इसीलिए पार्टी नेता उदयलाल डांगी के संपर्क में थे। अब माना जा रहा है कि भाजपा डांगी को ही पार्टी का उम्मीदवार बनाएगी ।
होगा त्रिकोणीय मुकाबला
वल्लभनगर विधानसभा में अब त्रिकोणीय मुकाबला होगा। यहां कांग्रेस और जनता सेना के साथ भाजपा भी मुकाबले में होगी । गत उपचुनाव में भी यहां त्रिकोणीय मुकाबला हुआ पर इसमें भाजपा शामिल नहीं थी ।