जोधपुर। भीषण गर्मी के सीजन को देखते हुए पक्षियों के बचाव के लिए उड़ान फाउंडेशन की ओर से ब्लू सिटी ब्लू परिंडे अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अभी तक 1100 से अधिक परिंडे वितरण व लगाए जा चुके है।
उड़ान फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि पक्षियों के बचाव के लिए भीतरी शहर घंटाघर, शास्त्री नगर में परिंडे वितरित व लगाए गए। साथ ही आमजन को पक्षियों के बचाव के लिए जागरूकता के लिए सम्पर्क किया जा रहा है। नियमित रूप से दाना पानी की व्यवस्था करने के लिए संकल्प भी दिलाया जा रहा है। इसके साथ ही अलग अलग जगह जाकर परिंडे लगाए गए। आमजन से किसी ना किसी तरीक़े से बेज़ुबान पक्षियों का सहारा बनने की अपील की जा रही है। इस अवसर पर विजय सिंह परिहार, त्रिपोलिया व्यापार संघ अध्यक्ष दीपक सोनी, दुष्यंत व्यास, मनीष गौड़, निलेश सोनी, हनवंत सिंह, प्रकाश, अशोक सोलंकी, प्रदीप सांखला, मदन सैन, आदित्य शर्मा,हितेश परिहार, रंजन अरोड़ा, सागर, दीपक परिहार व अन्य मौजूद थे।
2023-04-27