घर से आधा किलोमीटर दूरी पर
खेत में जुताई कर रहे पूर्व सरपंच पर की बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग
पूर्व सरपंच की हुई मौके पर ही मौत
बाइक सवार नकाबपोश बदमाशो ने दिया घटना को अंजाम ।
शाम पांच बजे तक चली पोस्टमार्टम कार्रवाई ।
नीमराना 31 मई सुनील जोशी ।
सिलारपुर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच पति दिनेश यादव की बुधवार को घर से महज आधा किलोमीटर दूरी पर बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे खेत में जुताई करने के दौरान बाइक सवार नकाबपोश बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर हत्या कर दी।जिसके बाद बदमाशो को पकडने के लिए सरपंच भागने लगा लेकिन पूर्व सरपंच के सिर में गोलियां लगने से वह बेहोश हो कर खेत में ही गिर गया।जिसके बाद आसपास के लोगों ने सरपंच को खेत में पड़ता देख कर मौके पर पहुँचे तो नकाबपोश बदमाश गोलियां मारकर पैदल ही भाग गए।ऐसे में ग्रामीणों की मदद से पूर्व सरपंच यादव को बहरोड़ के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भिवाडी एसपी ने मौके पर पहुँच जुटाई जानकारी
भिवाडी एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने घटना के बाद दोपहर करीब बारह बजे घटना स्थल पर पहुँच कर सरपंच की हत्या को लेकर परिजनों व ग्रामीणों से जानकारी इकट्ठा की।जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस को कुछ लोगों के नाम बताए।जिनकी तलाश में पुलिस टीमो को रवाना कर दिया गया।
हो चुके है सरपंच रहने के दौरान कुछ विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश यादव पिछली योजना में खुद सरपंच था।इस दौरान उसका कुछ लोगों से जरूर विवाद हुआ था।वर्तमान में दिनेश यादव की पत्नी ग्राम पंचायत सरपंच है।
वहीं पुलिस भी चुनावी रंजिश व पुरानी रंजिश को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी है।
दो खाली खोल किये बरामद
नीमराना थाना पुलिस ने घटना स्थल से दो खाली खोल भी बरामद किए है।पूर्व सरपंच को नकाबपोश बदमाशो ने कितनी गोलियां मारी इसका देर शाम तक नहीं पता चल सका।पुलिस ने दो तीन बार पूर्व सरपंच के सिर का एक्सरे करवाया।लेकिन उसके बाद भी सिर में कितनी गोलियां लगी।यह पता नहीं चल पाया।भिवाडी एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि पूर्व सरपंच के बदमाशो ने चार गोलियां मारी थी।जिससे उनकी मौत हुई है।
मामले का खुलासा होने तक नीमराना में कैम्प करेंगे भिवाडी एसपी
भिवाडी एसपी ने ग्रामीणों से कहा कि जब तक घटना का खुलासा नहीं हो जाता है वह नीमराना में ही कैम्प करेंगे तथा जल्द से जल्द बदमाशो को गिरफ्तार किया जाएगा।
पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलते ही नीमराना पंचायत समिति के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच भी घटना स्थल पर पहुँचे तथा बदमाशो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।इस दौरान कांग्रेस सचिव ललित यादव, बिचपुरी , परतापुर सरपंच अर्जुन यादव, पूर्व नीमराना सरपंच सतीश मुद्गल,पार्षद हरीसिंह सैनी, जसवंत यादव, गौशाला अध्यक्ष बलबीर सिंह,नित्यानंद सहित बड़ी संख्या में विभिन्न सँगठनो के लोग उपस्थित रहे
घटना को लेकर बहरोड़ डीएसपी राव आनन्द ने बताया कि पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि दिनेश यादव की बदमाशों ने किस उद्देश्य से गोली मारकर हत्या की इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।लेकिन मृतक पूर्व सरपंच के परिजनों ने कुछ सन्दिग्ध लोगों के नाम पुलिस को जरूर बताए है।जिनको चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।वहीँ बदमाशो की धरपकड़ को लेकर आधा दर्जन पुलिस टीमो के साथ ही डीएसटी की टीमो को लगाया गया है।बदमाशो को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।