चुनावी चक्कर में वन्दे भारत का ये कैसा शिड्यूल ऐसे कैसे मिलेगा यात्री भार …?

Share:-

चुनावी चक्कर में वन्दे भारत का ये कैसा शिड्यूल ऐसे कैसे मिलेगा यात्री भार …?


चित्तौड़गढ़ News
भारतीय रेलवे को देश की लाईफ लाईन कहा जाता है और हाल के वर्षो में भारत ने स्वदेशी रूप से वन्दे भारत ट्रेन को विकसित कर एक नई उपलब्धि हासिल की है। भारत की प्रीमियम ट्रेनों में शामिल वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन है और इसकी प्रत्येक ट्रेन को सप्ताह में एक दिन का विश्राम दिया जा रहा है। राजस्थान के चुनावी मौड़ को देखते हुए रविवार से राजस्थान में उदयपुर जयपुर के बीच तीसरी वन्दे भारत ट्रेन का षुभारंभ किया जा रहा है और षीघ्र ही चौथी वन्दे भारत जयपुर से चण्डीगढ़ के बीच भी चुनाव से पहले प्रारंभ कर दी जायेगी। वन्दे भारत ट्रेन को लेकर लोग विशेशकर युवा अत्यधिक उत्साहित रहे है और इसने लोकप्रियता का एक मुकाम भी हासिल किया है।

उदयपुर जयपुर के मध्य रविवार से प्रारंभ हो रही वन्दे भारत ट्रेन को लेकर रेलवे विभाग ने जो समय सारणी जारी की है, उसने भी इस ट्रेन को चर्चा में ला दिया है। जानकार लोगों का तर्क है कि चुनावी माहौल को देखते हुए राजनीतिक रणनीति के चक्कर में बिना सोचे समझे आनन फानन में इसका शिड्यूल जारी किया गया है।

रेलवे ने जो समय सारणी जारी की है उसके अनुसार ट्रेन संख्या 20979 मंगलवार को छोड़कर शेष दिन उदयपुर से सुबह 7.50 बजें रवाना होकर 9.25 पर चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी तथा सबसे अधिक 10 मिनिट के ठहराव के 9.35 पर रवाना होकर दोपहर में 14.05 बजें जयपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 20980 जयपुर से 15.45 बजें रवाना होकर 19.45 पर चित्तौड़गढ़ तथा 22 बजें उदयपुर पहुंचेगी।

इसी रूट पर एक अन्य ट्रेन इंटरसिटी भी संचालित हो रही है। ट्रेन संख्या 12991 उदयपुर से सुबह 6 बजें रवाना होकर 7.55 बजें चित्तौड़गढ़ पहुंचती है और 15 मिनिट के ठहराव के बाद यहां से रवाना होकर दोपहर 13.40 बजें जयपुर पहुंचती है। वापसी में ट्रेन संख्या 12992 दोपहर 14.10 बजें जयपुर से रवाना होकर शाम 19.02 बजें चित्तौड़गढ़ पहुंचकर 21.45 बजें उदयपुर पहुंचती है।

भारतीय रेलवे को चार चांद लगाने वाली वन्दे भारत ट्रेन के उदयपुर जयपुर रूट की समय सारणी ने प्रारंभ में ही इसे एक तरह की सिटी बस बना कर रख दिया है। इंटरसिटी के पीछे पीछे इसका शिड्यूल रखकर इसके यात्री भार पर संशय खड़ा कर दिया है। इस समय सारणी के हिसाब से जानकारों का कहना है कि यह यात्री भार खींच पाने में कामयाब नही हो पायेगी। अत्यधिक किराये एवं कम यात्री भार के चलते रेलवे इस ट्रेन के किराये को कम करने पर पहले ही विचार कर रहा है। इंटरसिटी और वन्दे भारत दोनो ट्रेनों का जयपुर पहुंचने का समय लगभग समान है और वापसी के समय में भी ज्यादा अन्तर नही है। उदयपुर से वैसे भी सुबह 6 बजें इंटरसिटी के बाद दोपहर 3 बजें ही जयपुर के लिए ट्रेन उपलब्ध है।

जानकारों का तर्क है कि यदि वन्दे भारत ट्रेन कुछ देरी से लगभग 10 बजें उदयपुर से रवाना किया जाता है तो लगभग सवा 4 बजें यह ट्रेन उदयपुर पहुंचेगी। जयपुर से दोपहर 14.10 बजें इंटरसिटी के बाद सीधी उदयपुर के लिए 20.45 पर और षाम 18 बजें चित्तौड़गढ़ के लिए वर्तमान में ट्रेन उपलब्ध है। यदि वापसी में 5 बजें जयपुर से रवाना किया जाये तो भी रात्रि में 11.15 बजें तक यह ट्रेन उदयपुर पहुंच सकती है। इस तरह यदि इसके शिड्यूल में संशोधन किया जाये तो निःसंदेह यह यात्री भार को अपनी और खींच पाने में सफल हो पायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *