उदयपुर, 18 दिसम्बर(ब्यूरो):। बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपने पति करण ग्रोवर तथा डेढ़ साल की बेटी देवी के साथ जश्न मनाने लेकसिटी उदयपुर पहुंची। वह शनिवार रात होटल ताज अरावली की 120 वीं बर्षगांठ के जश्न में शामिल हुईं। इस अवसर पर होटल में 111 फीट हाइट का विभिन्न रंगों की रोशनी से भरपूर लाल रंग का क्रिसमस ट्री सजाया गया। जिसे देखकर बिपाशा बसु अपनी बेटी को गोद में लेकर झूमती नजर आईं। इस दौरान जोरदार आतिशबाजी भी की गई, जिसमें बिपाशा, करण के अलावा मेवाड़ के पूर्व राजघराने की निवृत्ति कुमारी मेवाड़ भी मौजूद थीं। बिपाशा ने पार्टी में जश्न की फोटो तथा वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए शेयर किए हैं। बताया गया कि बिपाशा रविवार को परिवार के साथ मुम्बई के लिए रवाना हो गईं।
2023-12-18