राजस्थान आवासन मंडल की जमीन पर कब्जा कर खोल रखा था रेस्टारेंट
उदयपुर, 8 मई(ब्यूरो)। उदयपुर शहर पुलिस हिस्ट्रीशीटर्स के अवैध कब्जों को ढहाने में जुटी है। पिछले दिनों नाथद्वारा रोड पर हाईवे की जमीन पर कब्जा कर बनाए रेस्टोरेंट को ढहाने के बाद सोमवार को एक हिस्ट्रीशीटर के अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की। हिरणमगरी क्षेत्र के मनवाखेड़ा में राजस्थान आवासन मंडल की जमीन पर कब्जा कर हिस्ट्रीशीटर के खोले रेस्टोरेंट को ढहा दिया गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण का सफाया करते हुए जमीन आवासन मंडल के अधीन कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान आवासन मंडल ने मनवाखेड़ा स्थित उनके स्वामित्व की बेशकीमती भूमि पर कब्जा करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर किरण मेनारिया के खिलाफ शिकायत की थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने हिरणमगरी थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को उप अधीक्षक शिप्रा राजावत के निर्देशन में पहुंचे पुलिस बल ने जेसीबी के जरिए हिस्ट्रीशीटर किरण मेनारिया के किए अतिक्रमण को ना केवल ढहाया बल्कि जमीन को पूरी तरह खाली कर उसे आवासन मंडल के हवाले कर दिया।
हिस्ट्रीशीटरों के अतिक्रमण तोड़े जाएंगे
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि उदयपुर शहर ही नहीं, जिले में जहां—जहां हिस्ट्रीशीटर या उनके परिजनों ने जितने भी अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर रखे हैं, वे सभी तोड़े जाएंगे। उन्होंने आम जनता से इस मामले में जानकारी मांगी है ताकि कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशीटर किरण मेनारिया के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं। इससे पहले पुलिस ने नाथद्वारा रोड पर हाईवे की जमीन पर कब्जा करने वाले हिस्ट्रीशीटर किशन मेनारिया के अवैध रेस्टोरेंट को ढहा दिया था। उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।