उदयपुर लिटिल स्टार-2023 का खिताब एलिना, अनाया और मनस्वी को

Share:-


4 से 14 वर्ष उम्र में तीन कैटेगरी में हुआ किड्स फैशन शो, हर कैटेगरी में रहे विजेता
उदयपुर, 03 अक्टूबर(ब्यूरो): यहां अर्बन स्क्वॉयर मॉल में हुए किड्स फैशन शो उदयपुर लिटिल स्टार-2023 में 4 से 14 वर्ष के बच्चों ने लेटेस्ट फैशन आउटफिट्स में फैशन का जलवा बिखेरा। बच्चों की जैसे ही रैंप पर एंट्री हुई मॉल में आए लोगों ने सीटियां, तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया।
एआरएल फैशन एंड ईवेंट कंपनी की ओर से आयोजित उदयपुर लिटिल स्टार 2023 सीजन-4 में बच्चों ने लेटेस्ट म्यूजिक पर रैम्प वॉक करते उनके कॉन्फिडेंस और मॉडलिंग एटीट्यूट का परिचय दिया, वहीं फाइनल राउंड में बच्चों ने राइम्स सुनाकर निर्णायक दल, अतिथिगण सहित मॉल में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया, उन्होंने कहा उदयपुर में ऐसे शो होते देख मन खुश होता है।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि सनराइज ग्रुप के चेयरमैन हरीश राजानी, आबकारी विभाग के एडीशनल कमिश्नर ओपी बुनकर, पुलिस उपाधीक्षक अब्दुल रहमान खान, नाकोड़ा मार्बल के कपिल सुराणा, सेवानिवृत आरएएस अधिकारी दिनेश कोठारी, हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अशोक पालीवाल, घूमोसा की डायरेक्टर सुरभि जैन, राजस्थान समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा और 18 कलर्स प्रोडक्शन हाउस डायरेक्टर हितेश जोशी सहित अन्य मेहमानों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

तीन एज कैटेगरी में ये किड्स रहे विजेता
आयोजक एआरएल फैशन एंड ईवेंट की डायरेक्टर रीना जैन ने बताया कि4 से 6 वर्ष कैटेगरी में एलिना जोशी विनर रहीं, वहीं सोनाया मंदवानी प्रथम रनरअप और डेलिशा नाचानी द्वितीय रनरअप रहे। 7 से 10 वर्ष कैटेगरी में अनाया कौर छाबड़ा विनर बनीं, वहीं प्रथम रनरअप नव्या औदीच्य और द्वितीय रनरअप सनाया कातीजा रहे। 11 से 14 वर्ष कैटेगरी में मनस्वी मेहता विनर रहीं। वहीं प्रथम रनरअप समर्थ बजाज और द्वितीय रनरअप जिया नेभनानी रहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *