उदयपुर, 16 मई(ब्यूरो)। मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2010-11 के तहत उदयपुर के 112 पत्रकारों के लिए भूखंड आवंटन के लिए मंगलवार को नगर विकास प्रन्यास ने लॉटरी निकाली। यहां चित्रकूटनगर स्थित सामुदायिक भवन में ई—लॉटरी संपन्न हुई। प्रन्यास सचिव नितेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बारह साल पहले की प्रक्रिया के तहत चयनित 112 पत्रकारों को वाड़ा गांव ढीकली में भूखंड आवंटित होंगे। प्रन्यास सचिव ने वंचित पत्रकारों के लिए भी नई योजना की मंजूरी के लिए जयपुर भेजे गए प्रस्ताव की जानकारी दी और बताया कि जल्द ही वंचित अन्य पत्रकारों की भी आवासीय समस्या दूर हो सकेगी।
2023-05-16