उदयपुर। लगता है उदयपुर की केन्द्रीय कारागृह में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि जेल प्रशासन भी उनकी काट नहीं पा रहा। एक बार फिर से पुलिस के डेढ़ सौ जवानों ने जेल की जांच की तो दो और मोबाइल बरामद हुए। इससे पहले पुलिस दो मोबाइल तथा एक सिम बरामद कर चुकी है।
बताया गया कि जेल की बैरक नंबर 8 के रोशनदान से दो मोबाइल तथा एक सिम बरामद हुई। जबकि बैरक नंबर नौ जिसमें हत्या के मामले में सजा काट रहे मलारिया कला निवासी ताराचंद गमेती से 30 ग्राम गांजा बरामद किया। इस मामले में सूरजपोल थाने में दो मामले दर्ज कराए गए हैं और जेल में नशा तथा मोबाइल पहुंचने को लेकर जांच की जा रही है।
बताया गया कि पुलिस के डेढ़ सौ कर्मचारी तथा अधिकारियों ने मिलकर जेल की तलाशी ली थी। इससे पहले सोमवार को जेल प्रबंधन ने भी बैरक नंबर 14 में टीवी के नीचे स्टैंड पर की-पैड वाला मोबाइल और 1000 एमएएच की अतिरिक्त बैटरी बरामद की थी। जबकि हत्या के मामले में सजा काट रहे राजा पुत्र अमानत हुसैन से मोबाइल और एक सिम कार्ड बरामद किया था।
उल्लेखनीय है कि इसी साल सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ ने साजिश रचकर बजरंग दल के विभाग संयोजक राजेंद्र परमार की हत्या करवा दी थी। दिलीप के प्लान के तहत उसके दो गुर्गों ने रामपुरा में राजेंद्र को गोलियों से भून दिया था। हालांकि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वही दिलीपनाथ अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में है। इसके बाद भी कैदियों से धमकियां मिलने के मामले भी सामने आ चुके हैं।
2023-05-24