उदयपुर,15 अप्रेल(ब्यूरो)। देश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। उदयपुर में भी हालात इसी तरह के हैं। जहां शनिवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है, जहां एक ही दिन में 51 कोरोना संक्रमित सामने आए।
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर में शुक्रवार को 661 लोगों की कोरोना की जांच की गई थी। जिसमें से 610 की रिपोर्ट नेगेटिव, जबकि 51 लोग संक्रमित पाए गए। जिनमें से शहरी क्षेत्र के 42 तथा ग्रामीण इलाकों नौ लोग शामिल हैं। संक्रमितों में दो कोरोना वारियर्स भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामनिया का कहना है कि अभी तक उदयपुर जिले में कोरोना के 76हजार 394 संक्रमित पाए गए। जिनमें 777 लोगों की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि राजस्थान में कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी सीएमएचओ को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही डॉक्टर्स को निर्देश दिए है कि जिन मरीजों में कोविड के लक्षण दिखे, उनकी जांच जरूर करवाने के लिए कहा है।
2023-04-15