उदयपुर, 09 अक्टूबर(ब्यूरो): विधानसभा चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले ही सोमवार को राज्य सरकार ने उदयपुर को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। जिसमें उदयपुर विकास प्राधिकरण का पहले अध्यक्ष के रूप में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
संयुक्त शासन सचिव जुगल किशोर मीणा की ओर से जारी आदेश में संभागीय आयुक्त को उदयपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। गौरतलब है कि उदयपुर नगर विकास प्रन्यास को हाल ही उदयपुर विकास प्राधिकरण बनाया गया है और इसके अध्यक्ष के तौर पर उदयपुर जिला कलक्टर जिम्मा संभाले हुए थे। प्राधिकरण में फिलहाल अध्यक्ष पद का अतिरिक्त जिम्मा दिए जाने के अलावा अन्य कोई नई नियुक्ति नहीं हुई है। ऐसे में अब राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार ही यहां अन्य पदों पर नियुक्ति प्रदान करेगी।
गौरतलब है कि उदयपुर विकास प्रन्यास के अधीन 130 गांव पैराफेरी में आ रहे थे जबकि उदयपुर विकास प्राधिकरण के गठन के बाद इनकी संख्या 280 हो गई है। जबकि बजट भी 300 करोड़ रुपए से बढ़कर तीन गुने से अधिक यानी 1000 करोड़ हो जाएगा।