जयपुर,15 मई (ब्यूरो) : जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को विदेशी 9 फाइटर विमान लैंड हुए हैं। माना जा रहा है कि ये सभी प्लेन यूएई एयरफोर्स के हैं। ये सभी विमान इससे पहले लंदन एयरफोर्स से कोलकाता आए थे। एक के बाद एक इन विमानों की लैंडिंग से क्षेत्र में कोतुहूल बन गया। बताया जाता है कि ये सभी प्लेन रनवे से स्टेट हैंगर की ओर गए हैं। वहां इनकी सरक्षित पार्किंग की गई है। इनमें 8 विमान लाइट श्रेणी के हैं जबकि 1 विमान बताया हरक्यूलस श्रेणी का बताया जा रहा है। ये सभी फाइटर अहमदाबाद से जयपुर आए हैं और मंगलवार को जयपुर से वापस लौटेंगे।
2023-05-16